प्रशासन व हेल्पलाइन का मेल क्रांति की मशाल जगायेगा
पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने जताया विश्वास

प्रतिनिधि/ दि.२९
अमरावती– जब भी देश पर खतरा मंडराया इतिहास गवाह है तब देश की जनता ने एकजूट होकर उस खतरे का सामना किया है. अब फिर लगभग १०० वर्ष बाद महामारी के रुप में कोरोना वायरस ने मनुष्य के जीवन को प्रभावित किया है. इस खतरे का हम सभी को एकसाथ मिलकर सामना करना है. हेल्पलाइन और प्रशासन का यह आपसी मेल आनेवाले वक्त में एक क्रांति की मशाल जगायेगा, ऐसा विश्वास पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने जताया. महापौर चेतन गावंडे ने मोहल्ला समिति को लेकर हव्याप्र मंडल में भेंट दी. इस समय वे बोल रहे थे. हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य से मुलाकात करते समय महापौर चेतन गावंडे, सभागृह नेता सुनील काले, रविन्द्र खांडेकर, प्राध्यापक संजय तिरथकर उपस्थित थे. इस समय पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने कहा कि जिल से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से कोरोना नामक इस बीमारी को दूर भगाएंगे, ऐसा भी विश्वास व्यक्त किया. इस अवसर पर महापौर पद्मश्री से मोहल्ला समिति को लेकर मनपा व्दारा तैयार किए गए प्रारुप को उनके समक्ष में रखा. इस समय महापौर ने कहा कि हेल्पलाइन की सहायता से शहर के कंटेनमेंट जोन समेत प्रभागों में चार सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा. जोन स्तर, प्रभाग स्तर और प्रभागों में भी विभाजित की जाएगी, इन समितियों में विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत हासिल की उस व्यक्तियों को हर प्रभाग में स्थान दिया जाएगा. हव्याप्र मंडल हमेशा से ही जनसेवा के लिए पहचाना जाता है. यहां की हेल्पलाइन ने भी कोरोना के वक्त में भी जरुरतमंदों की सेवा की है और इस सेवा को विस्तारित करते हुए मोहल्ला समिति तैयार की जा रही है. जोकि शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए एक बडी पहल है. इससे आने वाले वक्त में शहर को कोरोना जैसी महामारी से मुक्त होने में कुछ हद तक कामयाब होते है तो यह अभियान सफल होगा. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में किये जाने वाले कार्य हमेशा समाजोपयोगी होते है, ऐसा भी इस समय उन्होंने व्यक्त किया.





