अनैतिक संबंध के चलते युवक की मध्यप्रदेश के सुनगढ में हत्या

 चार दिन पहले शेंदुरजनाघाट पुलिस में दर्ज की थी लापता होने की शिकायत

 प्रतिनिधि/ दि.२९

वरुड– बीते चार दिनों से धानोडी निवासी एक युवक लापता होने की शिकायत परिवार के सदस्यों ने शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तेजी से तहकीकात शुरु की. इस दौरान कल मंगलवार को लापता युवक की लाश मध्यप्रदेश, मुलताई तहसील के सोनगढ में बरामद हुई. लाश का पोस्टमार्टम मुलताई में ही कर लाश रिश्तेदारों को सौंपी गई. विक्रम उर्फ विक्की उत्तम गायकी (२५) यह धारदार हथियारों से किये गए हमले में मरने वाले युवक का नाम हेै. विक्की के पेट पर धारदार हथियार के गहरे जख्म के निशान है और चेहरे पर भी इस कदर हथियार चलाए थे की उसका चेहरा देखने लायक नहीं बचा था. प्रेम संबंध के चलते उसकी हत्या की गई होगी, ऐसा संदेह विक्की के रिश्तेदारों ने व्यक्ति किया. एक युवती समेत उसके परिवार के लोगों ने भाई की हत्या की, ऐसा आरोप मृत विक्की के भाई राहुल गायकी ने लगाया है. मृत विक्की २४ जुलाई की ८ बजे किसी काम से जाने का कहकर मोटरसाइकिल से निकला था. मगर चार दिन बीत जाने के बाद भी विक्की घर नहीं लौटा. इसके कारण परिवार समेत धानोडी गांववासियों ने उसकी सभी ओर खोज की परंतु कई पता नहीं चला. आखिर दो दिन पहले शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में विक्की लापता होने की शिकायत दी गई. पुलिस ने इसकी खोज शुरु की. मंगलवार को विक्की की लाश सोनगढ में मिली. जानकारी मिली है कि विक्की का तहसील के रवाला निवासी एक युवती के साथ प्रेमसंबंध थे. वह हमेशा युवती से मिलने के लिए रवाला जाते रहता था, ऐसा उसके परिवार के सदस्यों ने बताया. शेंदुरजनाघाट पुलिस ने युवती समेत कुछ लोगों के बयान भी लिये. प्रभात पट्टन के पास सोनगढ खेत परिसर में विक्की की लाश एक चरवाहे को दिखाई दी थी. इसकी खबर मिलते ही मुलताई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की थी. आसपडोस के थाने में अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना दी गई थी. आखिर उसकी शिनाख्त हुई. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Back to top button