नौवां हिन्दुराष्ट्र अधिवेशन ऑनलाईन होगा

ऑनलाईन पत्रवार्ता में हिन्दू जनजागृति समिती ने दी जानकारी

 प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती-विगत आठ वर्षों से qहदू जनजागृति समिती द्वारा गोवा में अखिल भारतीय qहदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष नौवां अधिवेशन आयोजीत किया जाना था. किंतु कोरोना के संक्रमण एवं लॉकडाउनवाले हालात को देखते हुए इस वर्ष ३० जुलाई से २ अगस्त तथा ६ अगस्त से ९ अगस्त के दौरान यह अधिवेशन ऑनलाईन आयोजित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी हिन्दू नजागृति समिती के राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ. चारूदत्त इंगले द्वारा ऑनलाईन पत्रवार्ता में दी गई. इस पत्रवार्ता में समिती के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा कि, जिस तरह से विगत आठ वर्षों से गोवा में आयोजित किये गये अधिवेशनोें को बेहतरीन प्रतिसाद मिला, उसी तरह इस नौवें अधिवेशन में भी देश-विदेश से विभिन्न हिंदूवादी  संगठनो के नेता, कार्यकर्ता, अधिवक्ता, विचारक, संपादक तथा उद्योगपति आदि गणमान्य लोग बडी संख्या में ऑनलाईन शामिल होंगे. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस ने बताया कि, अधिवेशन पश्चात १३ अगस्त से १६ अगस्त के दौरान हिन्दू राष्ट्र संगठक अधिवेशन का भी ऑनलाईन तरीके से आयोजन किया जायेगा. इन आयोजनों के लिए यूट्यूब, फेसबुक व ट्विटर पर लिंक बनायी गयी है. जिस पर इन अधिवेशनों का सीधा प्रसारण किया जायेगा. जिसके जरिये अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड सकेंगे.

Back to top button