छात्रों के लिए स्वतंत्र टीकाकरण मुहिम चलाए

राविका की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – केंद्र सरकार ने छात्रों को कोविड टीका लगवाने के लिए स्वतंत्र टीकाकरण मुहिम चलाने की मांग राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया है कि, छात्र देश का भविष्य है. उनका शैक्षणिक नुकसान टाला जाए. जल्द से जल्द महाविद्यालय शुरु करने चाहिए, वहीं छात्रों के टीकाकरण के लिए स्वतंत्र टीकाकरण मुहिम चलाई जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय राविका के जिलाध्यक्ष प्रथमेश ठाकरे, शहर अध्यक्ष आकाश हिवसे, शिवम कुंबलकर, श्रेयश पेठे, प्रणव सहारे, अंकित राजगुरे, शुभम गवई, ऋषिकेश देशमुख, अय्युब शाह, नौशाद खान, ऋषिकेश आठवले, हितेश इंगले, आदित्य रामटेके, सिध्दांत मते, अनिकेत कडू, अमर हाडोले, सागर खरात, वैभव काले आदि मौजूद थे.

Back to top button