नारायणराव राणा कॉलेज में मनाया विश्व ओझोन दिवस
भूगोल विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.20 – विश्व ओझोन दिवस निमित्त बडनेरा के नारायणराव राणा कॉलेज में भूगोल विभाग व्दारा वायुमंडल में ओझोन गैस का महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रुप में स्व. मदनगोपाल मुंदडा कॉलेज चांदूर रेल्वे के डॉ. वासुदेव उइके उपस्थित थे. डॉ. वासुदेव उइके ने वायुमंडल में ओझोन वायू का महत्व, ओझोन क्षय, ओझोन वायू को नष्ट करने वाले कारण, प्रभाव और ओझोन परत को बचाने की चुनौती पर मार्गदर्शन किया. वहीं डॉ. गोपाल वैराले ने ऐसे उपकरण के सीमित उपयोग की अपील की, जिससे ओझोन परत को नष्ट करने वाले क्लोरोफ्ल्युरोकार्बन व अन्य वायु को पर्यावरण में छोड़ा जाता है.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन भूगोल विभाग प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश मुंदे ने किया. इस अवसर पर डॉ. विजय खराते,डॉ. खुशाल अलसपुरे,डॉ.संगीता मालाणी,डॉ.संतोष बनसोड,डॉ. कल्पना मेहरे, डॉ. सचिन होले, डॉ. अंजली पांडे, प्रा. सतीश खोडे, डॉ. हर्षल निंभोरकर,प्रा.मनीष भडांगे,प्रा.हेमंत बेलोकार,प्रा.माधुरी म्हस्के व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.