अमरावती – इस समय श्राध्द पक्ष चल रहा है और अपने पितरों के प्रति आस्था रखनेवाले सनातनी हिंदूओं द्वारा काग भोजन व गौ ग्रास कराया जा रहा है. ऐसे में शहर में जगह-जगह पर इन दिनोें लोगबाग खुले स्थान पर भोजन की पत्तल रख रहे है और पत्तल पर कौवों के आने का इंतजार किया जाता है. ऐसे ही भोजन से सजे पत्तल से भोजन ग्रहण करते कौवों का झूंड. (फोटो- शुभम अग्रवाल)






