साहिल प्राथमिक व माध्यमिक शाला परीक्षा परिणाम में अव्वल
विद्यालय का १०० फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

प्रतिनिधि/ दि.३०
अमरावती– स्थानीय बालाजी नगर, मोतीनगर वार्ड स्थित साहिल प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा कायम रखते हुए कक्षा १०वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. विद्यालय का रिजल्ट १०० प्रतिशत रहा है. विद्यालय की छात्रा आरती ठाकरे ने ८९.४० प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाने का सम्मान हासिल किया. प्रथमेश माहुरे ने ८७.२० प्रतिशत अंक हासिल किए, तनुश्री मानेकर ने ८६ प्रतिशत, हर्षदा सोनटक्के ने ८५.२०, गौरी गाले ने ८४.२०, अखिलेश गहरवाल ने ८१.६० प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता अर्जित की. स्कूल की मुख्याध्यापिका जयश्री कडू, संस्था अध्यक्ष अनिल आसलकर, उपमुख्याध्यापक निशिकांत पाटील, पर्यवेक्षिका सारिका शेरेकर व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा कर उन्हें उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.





