पुर्वा मंगेश देशमुख का सुयश
९४.६० प्रतिशत अंक संपादन किये

प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती – समिपस्त भातकुली तहसील अंतर्गत साउर ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली पुर्वा मंगेश देशमुख ने १० वीं की परीक्षा में ९४.६० प्रतिशत अंक हासिल किये. इस ग्रामीण परिसर में रहने वाली छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की. पुर्वा स्थानीय दादा भामोदकर कृषि विद्यालय की छात्रा है. पुर्वा भविष्य में इंजिनियर बनना चाहती है. पुर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शाला के मुख्याध्यापक व शिक्षकों को दिया.





