एसडीएफ स्कूल का परिक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा

विद्यार्थियों की शानदार सफलता

प्रतिनिधि/दि.३०

अमरावती-बुधवार को कक्षा १० वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें कई स्कूलों केे छात्रों ने बाजी मारी हैे .एसडीएफ स्कूल ने अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए १०० प्रतिशत रिजल्ट लाया है.एसडीएफ स्कूल के संचालक विजय देऊसकर ने बताया कि इस स्कूल ने परीक्षाफल में अपनी परंपरा को बरकरार रखा है.
अधिकांश विद्यार्थियों ने ७० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. स्कूल की छात्रा धनश्री दुलारे ने सर्वाधिक ८५ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.स्कूल को मिली इस सफलता के लिए संचालक विजय देऊसकर व सचिव डॉ. आशा देऊसकर,मुख्याध्यापिका वैशाली पाठक, अर्चना मॅडम, स्नेहल मॅडम व अभिभावको ने विद्यार्थियों अभिनंदन किया है. साथ ही सभी मित्र परिवार द्वारा भविष्य के लिए शुभकामनाए दी जा रही थी.

Back to top button