तोंगलाबाद राष्ट्रीय विद्यालय की जोरदार सफलता

प्रतिनिधि/दि.३०

दर्यापुर-१०वीं की परीक्षा में तोंगलाबाद के जनकल्याण शिक्षा द्वारा संचालित राष्ट्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. इस वर्ष की परीक्षा में दीपक गुर्जर ने ८८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शुभम बली ८४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह प्रगति जलमकर ८३ प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है. छात्रों की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष एड. श्रीरंग पाटिल अरबट, उपाध्यक्ष नारायण जलमकर,सचिव प्रा.गुलाब कलसकर व सभी पदाधिकारी व प्राचार्य कंकाले व सभी प्राध्यापको ने छात्रों का अभिनंदन किया है.

Back to top button