बिजली गिरने से ग्रापं कर्मी की मौत

सावरगांव क्षेत्र की घटना

प्रतिनिधि/दि.३०
मानोरा – तहसील क्षेत्र में आनेवाले सावरगांव फॉरेस्ट में कार्यरत ग्रामपंचायत कर्मचारी की गाज गिरने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तहसील के तलप बु. गुट ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले सावरगांव फॉरेस्ट में ग्रामपंचायत कर्मचारी शंकर राठोड यह अपनी पत्नी के साथ खेत में वन्यप्राणियों का बंदोबस्त करने के लिए रखवाली करने गया था. २९ जुलाई के तड़के बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी. इसी दौरान तेज आसमानी बिजली शंकर राठोड के झोपड़ी के बाहर गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से शंकर राठोड़ की मृत्यु हो गई. मानोरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button