आशा सेविकाओं का कार्य सराहनीय
विधायक प्रवीण पोटे पाटील का कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – सेवा समर्पण सप्ताह अंतर्गत भाजपा शहर पार्टी की ओर से जय भारत मंगल कार्यालय में कोरोना काल में सेवाएं देने वाली आशा सेविकाओं का सत्कार किया गया. विधायक प्रवीण पोटे पाटील व विधायक रामदास अंबाटकर के हाथों आशा सेविकाओं का साडी व मानचिन्ह देकर सम्मान किया गया.
विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, कोरोना के चलते बीते डेढ वर्षों से लॉकडाउन लागू रहने से अधिकांश कार्य वर्क फार्म होम करने की सहुलियत दी गई थी, लेकिन इसी दौर में अपनी जान की परवाह न करते हुए बाहर निकलकर आशा सेविकाओं ने निस्वार्थ रुप से अपना काम किया. आशा वर्करों ने अस्पतालों में सेवा देने के साथ साथ घर-घर जाकर जनजागृति की. इसलिए सही मायनों आशा सेविकाओं का काम काफी सराहनीय है. कार्यक्रम में महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, उपमहापौर कुसूम साहू, तुषार भारतीय, सचिन रासने, जयंत डेहनकर सहित शहर के पदाधिकारी व आशा सेविका तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.





