मुंबई में नहीं होगा कोई अनधिकृत निर्माण

सीएम उध्दव ठाकरे ने जारी किये कडे आदेश

मुंबई/दि.२० – मुंबई में किये गये अनधिकृत निर्माण पर मनपा द्वारा युध्दस्तर पर तत्काल कार्रवाई की जाये और इसमें किसी के भी किसी दबाव को कतई बर्दाश्त न किया जाये. इस आशय का स्पष्ट निर्देश सीएम उध्दव ठाकरे ने आज मुंबई मनपा प्रशासन को जारी किया.
मुंबई मनपा की बैठक में हिस्सा लेते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, मुंबई के पूर्वी व पश्चिमी हाईवे के पास बडे पैमाने पर डेब्रिज डाले जा रहे है, ऐसा पता चला है. ऐसे में इन स्थानों पर कैमेरे लगाकर नजर रखी जाये और अनधिकृत निर्माण करनेवालों पर तत्काल कडी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि, मुंबई में किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इस समस्या से निपटने हेतु मुंबई महानगरपालिका को पूरा साथ व सहयोग दिया जायेगा.

Back to top button