ईश्वरी तारे का सुयश

प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती – स्थानीय नारायणदास लड्ढा हाईस्कूल की छात्रा ईश्वरी हेमंत तारे ने १० वीं की परीक्षा में ५०० में से ४९० अंक हासिल किये. जिसमें उसका परीक्षा परिणाम ९८ प्रतिशत रहा. गणित, विज्ञान, संस्कृत विषय में ईश्वरी को १०० में से ९९ अंक प्राप्त हुए है. तथा मराठी में ९४, अंग्रेजी में ९६, इतिहास-भुगोल इस विषय में १०० में से ९७ अंक प्राप्त किये. अपने दादाजी का सपना पूरा करने के लिए ईश्वरी डॉक्टर बनना चाहती है और वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती है.

Back to top button