तवेरा वाहन पलटा

6 लोग गंभीर रुप से घायल

  • शादी समारोह निपटाकर लौट रहे थे आर्णी

अकोला/दि.26  – बार्शिटाकली परिसर स्थित अमराई के करीब शुक्रवार की सुबह तवेरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार आर्णी शहर में रहने वाले कुरैशी परिवार शादी समारोह के लिए धुलिया, मालेगांव गए हुए थे. शादी समारोह निपटाकर कुरेैशी परिवार के सदस्य तवेरा वाहन से आर्णी लोैट रहे थे. तभी अमराई के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कुरेैशी परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है. हादसे की खबर मिलते ही साबीर पहेलवान कुरैशी और अकोला कुरैशी बिरादरी के सदस्यों ने राहत और बचाव कार्यों में सहयोग दिया.

Back to top button