ग्रामीण क्षेत्र में हादसे में दो लोगों की मौत
सातेगांव व डाबका मार्ग पर हुए हादसे

अमरावती/ दि.11 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार की रात हुए दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई.
पहला हादसा अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव फाटा नजदीक हुआ. जिसमें टाटा मैक्झिमो नंबर एमएच 27/एआर 9383 ने दुपहिया नंबर एमएच 27/बीडी 0532 को टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया सवार घोगर्डा गांव निवासी अनंता ढोले की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. थानेदार दिपक वानखडे के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी घटना धारणी तहसील के डाबका मार्ग पर सामने आयी.
धारणी से 40 किमी दूरी पर आने वाले झंझरी ढाणा निवासी रामचंद्र मावस्कर अपना कामकाज निपटाकर रात के समय दुपहिया से अपने गांव लौट रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने डाबका मार्ग पर उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी. जिसमें रामचंद्र मावस्कर को गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. धारणी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया.