ब्रेस्ट व सेरविकल कैंसर चेकअप कैम्प 19 को
जेसीआई महिला समूह व स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठना का आयोजन

अमरावती/दि.17– जेसीआई महिला समूह व स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठना की ओर से ब्रेस्ट कैंसर व सेरविकल कैंसर चेकअप कैम्प का आयोजन कांग्रेस नगर स्थित इंगोले हॉस्पिटल में 19 दिसंबर की दोपहर 12 से 2 बजे तक किया गया है.
इस शिविर में तज्ञ डॉ. जयश्री इंगोले व स्त्री रोग संगठना की डॉ. मीनल देशमुख, डॉ. शलाका बारी मरीजों की जांच करेगी. शिविर में फीस मात्र 100 रुपए है. अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9373023247,9423164442 पर संपर्क किया जा सकता है.





