महिला व बालविकास मंत्री की अध्यक्षता में कृति समिति की बैठक

मुंबई/दि.30 – अंगणवाडी कर्मचारी कृति समिति के शिष्टमंडल के साथ महिला व बालविकासमंत्री एड. यशोमती ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक हुई. इस बैठक में अंगणवाडी कर्मचारियों के प्रश्नों के संबंध में चर्चा की गई.
राज्य के अंगणवाडी सेविका मिनी अंगणवाडी सेविका व मदतनीस को पेंशन योजना लागू करने संदर्भ में पोषण ट्रॅकर में तकनीकी दोष दूर करने संबंध मेें अंगणवाडी कर्मचारियों की मानधन, पेंशन, पदोन्नति सहित अन्य मांग संबंध में बैठक में चर्चा की गई.
इस बैठक में महिला व बालविकास विभाग के प्रधान सचिव आय.ए. कुंदन , उपसचिव विलास ठाकुर, एकात्मिक बाल विकास उपायुक्त गोकुल देवरे, अंगणवाडी कर्मचारी कृति समिति सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button