मोर्शी-वरुड तहसील की नलगंगा व वैनगंगा का नदी जोडो प्रकल्प में समावेश करेें

विधायक देवेंद्र भुयार की मुख्यमंत्री से मांग

मोर्शी/ दि.30- मोर्शी-वरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई प्रकल्पों के प्रलंबित कामों को पूर्ण कर नलगंगा व वैनगंगा नदी का नदी जोडो प्रकल्प में समावेश किया जाए ऐसी मांग विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की गई. विधायक भुयार ने विधानसभा में विरोधियों व्दारा रखे गए प्रस्ताव पर भी सभागृह में चर्चा की.
मोर्शी-वरुड तहसील संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. फिलहाल परिसर में जलस्तर काफी नीचे चले जाने की वजह से तहसील में कुओं और बोअरवेल खुदाई के कामों पर प्रतिबंध है. वरुड तहसील में 15 लघु प्रकल्प है किंतु सुचारु रुप से बारीश नहीं होने की वजह से प्रकल्प में भी पर्याप्त मात्रा में जलसंग्रह नहीं है जिसकी वजह से मोर्शी-वरुड तहसील में पानी की किल्लत को देखते हुए नलगंगा व वैनगंगा नदी का नदी जोडो प्रकल्प में समावेश किया जाए ऐसी मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से की.

Back to top button