चाकू दिखाकर महिला पर बलात्कार

लोणी से फे्रजरपुरा पुलिस थाना पहुंचा मामला

अमरावती/ दि.3- कुछ दिन पूर्व फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडाली पारधी बेडे में एक 50 वर्षीय महिला को चाकू का डर बताकर बलात्कार करने का मामला उजागर हुआ था. लोणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस तिवसा तहसील में आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
हरिबाबू पवार  यह दफा 376 , 342, 506 के तहत नामजद किये गए फरार आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडित महिला मुंबई गई थी. 25 दिसंबर को विदर्भ एक्सप्रेस से बडनेरा रेलवे स्टेशन वापस लौटी. इस समय उसका परिचित हरि बाबू पवार को फोन कर बुलाया और वडाली पारधी बेडे पर उसके साथ गई. तब आरोपी ने चाकू का डर दिखाते हुए महिला पर जोरजबर्दस्ती बलात्कार किया. महिला ने इसकी शिकायत लोणी पुलिस थाने में दी थी. मगर मामला फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का होने के कारण मामला फे्रजरपुरा पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही उनके गिरफ्त में होगा.

Back to top button