मोर्शी में मानाया पत्रकार दिन
आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर का किया अभिवादन

मोर्शी दि.7 – स्थानीय पत्रकार संघ के कार्यालय में आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मराठी पत्रकार दिन मनाया गया. इस अवसर पर जेष्ठ पत्रकार महादेव नवघरे व अजय पाटिल के हस्ते दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन किया गया.
इस समय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष संजय उल्हे, पॉवर मीडिया के तहसील अध्यक्ष संजय गारपवार, शरद कनेर, गोपाल डहाके, शेखर चौधरी, गजानन हिरुलकर, विकास पाटिल, गजानन ढोंगे, श्रीकांत सिलकर, दिनेश मिश्रा, भूषण कोकाटे उपस्थित थे.





