युवक पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास
एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

* यास्मीन नगर परिसर की घटना
अमरावती/ दि.11- मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाने जैसे मामुली बात को लेकर हुए विवाद में दो आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से सपासप वार कर हत्या करने का प्रयास किया. यह सनसनीखेज घटना नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के यास्मीन नगर में घटी. पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और एक फरार आरोपी पुलिस तलाश कर रही है.
साहिल खान रउफ खान (22, उस्मान नगर) यह चाकू से किये गए हमले में घायल हुए युवक का नाम है. रियाज खान हाफीज खान (मुक्तीया मदरसा, लालखडी, इमामनगर) यह दफा 307, 34 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी के नाम है. नदीम अंधा (नवाब स्कूल के पास गुलिस्ता नगर) यह फरार आरोपी का नाम बताया गया है. जानकारी के अनुसार साहिल खान उसकी बहन के घर से मोटरसाइकिल व्दारा यास्मीन नगर से उस्मान नगर जा रहा था. यास्मीन नगर चौक निसार अस्पताल के सामने आरोपी रियाज खान व नदीम अंधा खडा था. तब साहिल खान ने मोटरसाइकिल रोककर हॉर्न बजाते हुए आरोपियों को एक तरफ हटने को कहा, लेकिन आरोपियों ने आव देखा ना ताव साहिल को धक्के मारते हुए हत्या करने के उद्देश्य नदीम अंधे ने पकडा और रियाज खान ने अपने पास से चाकू निकालकर पीठ तथा बायीं व दाहिनी जांघ पर चाकू से सपासप वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल साहिल खान जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागा औैर सीधे भाई सोेहेल खान के घर पहुंचा. सोहेल के साथ पुलिस थाने में जाने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के बयान लेने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.