युवक पर लठ से हमला कर किया घायल

पुराने आदिवासी नगर की वारदात

अमरावती/दि.12 – सिटी कोतवाली पुलिस थान क्षेत्र के होटल महफिल इन होटल के पीछे स्थित पुराने आदिवासी नगर निवासी शिकायतकर्ता का पुत्र आंगन में कटला रिक्शे पर बैठकर बडबड कर रहा था. आरोपी को महसूस हुआ कि उसे देखकर बोल रहा है. ऐसा सोचकर लठ से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया.
रंगलाल तानबाजी भलावी यह शिकायतकर्ता काम से घर लौटे. उस समय उनका पुत्र नरेश रंगलाल भलावी घर के आंगन में कटले पर बैठा था. वह अकेला ही बडबडा रहा था. इस समय आरोपी गोमा उर्फ मारोती परतेकी वहां से गुजर रहा था. आरोपी को महसूस हुआ की नरेश उसको देखकर बोल रहा है. तब आरोपी ने गली में जाकर लठ लाया और उसपर हमला बोल दिया. इससे नरेश गंभीर रुप से घायल हो गया. रंगलाल भलावी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 324, 504 कि तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button