क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई
विधायक सुलभा खोडके ने किया मार्गदर्शन

-
अ.भा. माली महासंघ महिला आघाडी का आयोजन
अमरावती/दि.13 – अ.भा. माली महासंघ महिला आघाडी की ओर से राहटगांव स्थित जावरकर लॉन में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जंयती महिला शिक्षक दिन के रुप में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेष्ठ पदाधिकारी छाया मिश्रा ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में अ.भा. माली महासंघ प्रदेश उपाध्यक्षा मंगला चांदूरकर, अरुणा खारकर, नगर सेविका वंदना मडघे, महिला उद्योजक स्वाती जावरकर तथा प्रमुख वक्ता के रुप में डॉ. मनीषा काले, प्रा. अनिता खवले उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि इतिहास उम्र का आइना होता है और यह आइना भविष्य के लिए मार्गदर्शक रहता है. सावित्रीबाई के कार्यो से युवा पीढी को प्रेरणा मिले इसलिए शासन व्दारा सावित्रीबाई फुले की जयंती महिला शिक्षक दिन के रुप में मनाने का निर्णय शासन व्दारा लिया गया है ऐसा उन्होंने अपने मार्गदर्शन के दौरान कहा.
कार्यक्रम की शुरुआत सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर की गई. संचालन शहर अध्यक्ष अर्पणा डहाके ने किया तथा प्रास्ताविक जिलाध्यक्षा वर्षा भुसारी ने रखा व आभार निलिमा उमक ने माना. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. मनीषा काले तथा प्रा. अनिता खवले ने सावित्रीबाई फुले के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में कार्याध्यक्षा सविता घाटोल, उपाध्यक्षा रजनी आमले, कोषाध्यक्षा निलिमा काले, उपाध्यक्षा उज्जवला लंगडे, माया खरबडे, जया खासबागे, अजंली सारडे, मंदा धानोकर, वंदना पांचघरे, सीमा जामोदकर, मिनल हरणे, वंदना कांडलकर, अ.भा. माली महासंघ जिलाध्यक्ष दामोदर पवार, उपाध्यक्ष सुरेश जामोदकर, नामदेव पाचघरे, संतोष मालधुरे, अ. भा. माली महासंघ प्रदेश सचिव प्रकाश लोखंडे, केशवराव बोडखे, हर्षल जावरकर उपस्थित थे.