मर्चुरी टी पाँईंट बना जानलेवा
बिछाए पत्थरों पर से निकाले जा रहे वाहन

* कई लोगों की मौत के बाद बंद किया गया है रास्ता
* कभी भी हो सकती है बडी दुर्घटना
* यातायात पुलिस तैनात होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
अमरावती/ दि.13- मर्चुरी (पोस्टमार्टम गृह) टी पाँईंट से मर्चुरी की ओर आने वाले रास्ते को बडे-बडे पत्थर के सहारे बंद किया गया है. इसके बाद भी कुछ मोटरसाइकिल चालक इन पत्थरों के उपर से मोटरसाइकिल निकालकर रास्ता पार करते है, जोकि काफी खतरनाक है. इस वजह से कभी भी बडी सडक दुर्घटना हो सकती है. इसी स्थल पर यातायात पुलिस कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई जाती है, परंतु गलत ढंग से रास्ता पार करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि, पहले इर्विन से मालवीय चौक और मालवीय चौक से इर्विन चौक आने वाले रास्ते के बीच मर्चुरी टी पाँईंट का रास्ता खुला हुुआ था. यहां से रेलवे स्टेशन की ओर वाहनों का आवागमन हुआ करता था. परंतु मर्चुरी टी पाँईंट से रेलवे स्टेशन की ओर अंधाधुंद वाहन निकलते ही इर्विन से मालवीय ट्रक की ओर जाने वाले वाहनों की चपेट में आने के कारण कई सडक दुर्घटनाएं हो चुकी है. कई लोगों की इसी टी पाँईंट पर जान जा चुकी है. इस बात को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग व्दारा मर्चुरी टी पाँईंट के रास्ते का वह खुला भाग पहले बैरिकेट लगाकर बंद किया गया था. लोगों ने पुलिस के बैरिकेट भी तोड डाले. इसके बाद इस मार्ग को बडे-बडे पत्थरों से बंद किया गया है और यातायात पुलिस की भी वहां ड्युटी लगाई गई. इसके बाद भी कई मोटरसाइकिल चालक अपनी जान दाव पर लगाकर इन बडे-बडे पत्थरोेें के उपर से अपनी मोटरसाइकिल निकालकर रास्ता पार करते है. इस तरह वाहन निकालना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. कभी भी बडी सडक दुर्घटना होने की बात को नकारा नहीं जा सकता. यहां तैनात यातायात पुलिस कर्मचारियों व्दारा उस जगह से वाहन निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए, ऐसी मांग शहरवासियों व्दारा की जा रही है.





