सडक हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत

तीन गंभीर रुप से घायल, मध्यप्रदेश के पांढुर्णा की घटना

नागपुर/ दि.18– मध्यप्रदेश के पांढुर्णा के पास मोही घाटी परिसर में ट्रक व तवेरा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, तवेरा वाहन बुरी तरह से चकनाचुर हो गया.
बयाबाई हरिदास नंदनवार (56), उनका पुत्र महेश नंदनवार(29), पुत्री अर्चना गणेश खापरे (33), प्रमोद दशरथ धार्मिक (22, सभी पाचपावली) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले एक ही परिवार के चार लोग है. शैलेश हरिदास नंदनवार (28), गणेश वासुदेव खापरे (37), चालक ज्ञानेश्वर जांभुलकर यह घायलों के नाम है. घायलाेंं पर नागपुर के अस्पताल में इलाज जारी होने की जानकारी पुलिस ने दी. जानकारी के अनुसार गणेश नंदनवार के दामाद है. अब वे बीमार है. राजस्थान के भिलवाडा में गणेश को इलाज के लिए ले जाया गया था. इलाज करने के बाद सभी तवेरा वाहन क्रमांक एमएच 49/बी-2381 से नागपुर की ओर वापस आ रहे थे. मोही घाटी में सामने से आ रहे ट्रक ने तवेरा को जबर्दस्त टक्कर मार दी. जिसमें तवेरा वाहन बुरी तरह से चकनाचुर हो गया. सडक दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने वहां देखा तवेरा में फंसे चार लोगों की मौत हो चुकी थी और अन्य सहायता के लिए चिखपुकार कर रहे थे. पुलिस ने तीनों को बाहर निकालकर इलाज के लिए पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया और घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिये रवाना करते हुए पांढुर्णा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button