जिले में फिलहाल नहीं खुलेंगी शालाएं
कोविड के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन का निर्णय

-
जिलाधीश पवनीत कौर ने जारी किया आदेश
अमरावती/दि.22 – विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा आगामी सोमवार 24 जनवरी से पहली से बारहवीं की कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के अधिकार जिला प्रशासन को दिये गये थे. ऐसे में अमरावती जिले में कोविड संक्रमितों की लगातार बढती संख्या और संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल सोमवार 24 जनवरी से शालाएं नहीं खोलने का निर्णय लिया है. साथ ही कहा गया है कि, आगामी सप्ताह कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस बारे में कोई फैसला लिया जायेगा.
इस संदर्भ में जिलाधीश पवनीत कौर ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करने के साथ कहा कि, इस वक्त अमरावती जिले में पॉजीटिविटी रेट 25 फीसद से अधिक है. ऐसे में फिलहाल शालाएं शुरू करने का खतरा नहीं उठाया जा सकता और जब तक हालात पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आते, तब तक अमरावती जिले में शालाएं शुरू नहीं की जायेगी. जिलाधीश पवनीत कौर के मुताबिक यद्यपि सरकार द्वारा 24 जनवरी से शालाओं को शुरू करने का आदेश जारी किया गया है, किंतु सरकार ने स्थानीय प्रशासन को इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के पूरे अधिकार दिये है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने यहां के हालात को ध्यान में रखते हुए शालाएं शुरू करने का फैसला लिया जाये. अत: चूंकि इस समय अमरावती जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और यहां पर मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा सोमवार 24 जनवरी से शालाओं को खोलने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बल्कि अगले सप्ताह हालात की समीक्षा करते हुए इस बारे में कोई निर्णय लिया जायेगा.





