बाजीला उरुज का सत्कार
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया सम्मानित

मोर्शी/दि.25 – देशभर में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसी क्रम में मोर्शी पंचायत समिति के सभागृह में भी राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया था. इस अवसर पर स्थानीय अल्लामा इकबाल जूनियर कॉलेज की छात्रा बाजीला उरुज अब्दुल राजीक का गट शिक्षण अधिकारी रविंद्र पवार ने प्रमाणपत्र तैयार कर सत्कार किया. बाजीला उरुज ने पिछले साल गुणवत्ता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था.
जिसमें उनका सत्कार किया गया. इस समय गटशिक्षण अधिकारी, प.स. सभापति वीणा बोबडे, उपसभापति सोनाली नवले, गटविकास अधिकारी जयश्री पवार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. बाजीला का जि.प. सदस्य दत्ता ढोमणे, पूर्व समाज कल्याण सभापति तात्यासाहब मेश्राम, सरपंच गोपाल जामठे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.





