पालकमंत्री का प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल ने किया सत्कार
अमरावती– तिवसा नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जबर्दस्त जीत होनो से जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने अपना वर्चस्व कायम रखा. इसपर महाराष्ट्र प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सत्कार करते हुए शुभकामनाएं दी. इस समय कांग्रेस के नसीम खान उर्फ पप्पु, सादीक शहा, साबीरभाई, हाजी रफीक आदि उपस्थित थे.