११०१ दीप जलाकर मनाया उत्सव

प्रभू राममंदिर शिलान्यास पर जयदुर्गा महाशक्ति मंडल ने मनाया जश्न

प्रतिनिधि/ दि.७

अमरावती – बीते दो दिन पूर्व अयोध्या की राम जन्मभूमि पर प्रभु रामचंद्रजी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते संपन्न हुआ. इस पावन अवसर जय दुर्गा महाशक्ति मंडल व्दार मंडल के प्रांगण में प्रभु रामचंद्रजी की प्रतिमा का पूजन कर ११०१ दीप प्रज्वलित करते हुए लड्डू से उपस्थितों का मुंह मिठा कराया और पटाखों की जोरदार आतिषबाजी करते हुए जोरदार जश्न मनाया. प्रभु रामचंद्रजी के मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान पूरे देशभर में इस महोत्सव का आयोजन किया गया. इसी तरह अमरावती के जय दुर्गा महाशक्ति मंडल व्दारा भी शानदार जश्न मनाया गया. इस समय मंडल के कमलेश यादव, प्रमोद भलावी, हरिश खडसे, अनिल धुर्वे, राजेश यादव, धर्मेंद्र पांडे, गणेश कोचडे, श्याम उईके, महेश कोचडे, अशोक माहुलकर, विजय खडसे, पवन चौधरी, विजय मडावी, आत्माराम पत्रे, शिवा धुमाले, सूरज पवार, आलोक मिश्रा समेत अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.

Back to top button