ई-सेवा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ
विलासनगर जोन सभापति संजय वानरे के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.2 – विलास नगर जोन सभापति व सामाजिक कार्यकर्ता संजय वानरे ने महा ई-सेवा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर अपनी नई शॉप का सोमवार को तहसीलदार कार्यालय के सामने जोग चौक पर उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ जिला अध्यक्ष निलेश जामठे, सामाजिक कार्यकर्ता, दिनेश चापके, संजय खंडारे, कृष्णा मोहकार उपस्थित थे.
ई-सेवा केंद्र में महसूल विभाग की 96 सेवा सहित भूमि अभिलेख, रेशन कार्ड सेवा नागरिकों को उपलब्ध करवायी जाएगी तथा नागरिकों की आवश्यक सेवा हेतु ऑनलाइन आवेदन भी भरकर दिए जाएंगे. नागरिकों को आवश्यक प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए शासकीय कार्यालयों में चक्कर मारने की जरुरत नहीं रहेगी. ई-महासेवा केंद्र पर ही सभी सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवायी जाएगी ऐसी जानकारी संजय वानरे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.





