नि:शुल्क नेत्रजांच व चष्मा वितरण शिविर
400 लोगों की आंखों की जांच व 275 को किया चष्मा वितरण

* शहर कांग्रेस कमेटी का आयोजन
अमरावती/ दि.2– स्थानीय साबनपुरा में आज शहर कांग्रेस कमेटी व्दारा पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले के मार्गदर्शन में नि:शुल्क नेत्रजांच व चष्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया था. नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संकेत लढ्ढा व्दारा 400 लोगों की आंखों की जांच की गई और 275 लोगों को चष्में का वितरण किया गया.
इस अवसर पर हाजी निसार, हाजी शकील, हाजीर नजीर बीके, नुरुभाई, अकील भाई, मुकेश छंगाणी, दिपक अग्रवाल, सुनीता भेले, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, संजय शिरभाते, मनोज भेले, जमील कुछावा, पूर्व नगर सेविका शमशुनिसा बाजी, हाजी मो. अजहर, मीर साजिद अली, तनवीर आलम, नौशाद अली, बिलाल खान, साहब खां, परवेज घोरी, नदीम पहलवान, रफीक भाई आदि उपस्थित थे.





