ऋषि पंचमी पर की गई सरस्वती पूजा

हव्याप्र मंडल के डीसीपी की शानदार पहल

अमरावती/ दि.5– स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन महाविद्यालय के प्रांगण में ऋषि पंचमी के अवसर पर आज सुबह 9.30 बजे माता सरस्वती की पूजा, आरती व हवन किया गया.
इस संस्था में कई छात्र, छात्राएं पढाई करते है. बिहार, झारखंड, छत्तिसगढ, उडिसा, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, अंदमान निकोबार जैसे विभिन्न राज्य के विद्यार्थी आनंद के साथ मनाते है. इस वर्ष भी आज सुबह सरस्वती पूजन किया गया. संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, संस्था सचिव डॉ.माधुरी चेंडके, प्राचार्य डॉ.के.के.देबनाथ, शिक्षक, इसी तरह कार्यक्रम के अध्यक्ष एमपीएड व्दितीय वर्ष के विद्यार्थी शुभमसिंग, अंकित स्नेह, अमन कुमार, अंकित कुमार, वैभव कुमार, सपना कुमारी, माधुरी, खुशबुकुमारी, भविष्य कुमार, तुषार कुमार, सौम्या, कौस्तुभ, प्रिती आदि विद्यार्थी उपस्थित थे. आज शाम 6 बजे जगरात व आरती का कार्यक्रम रखा गया है. कल रविवार की सुबह 9.30 बजे हवन के कार्यक्रम से समापन होगा.

Back to top button