बीच सडक पर ऊँट की तबियत बिगडी

अमरावती/दि.12-करीब डेढ से दो माह तक स्थानीय गौरक्षण संस्था में रखने के बाद आज अदालती निर्देश पश्चात राजस्थान जाने हेतु रवाना किये गये 58 ऊँटों में से एक ऊँट की तबियत बीच रास्ते में अचानक ही बिगड गई और वह गश खाकर गिर पडा. जिसके बाद उसे सडक किनारे ही छांव में लिटाते हुए पशु चिकित्सकों द्वारा सलाईन लगाई गई और उसका इलाज शुरू किया गया.





