महावितरण उपभोक्ताओं से वसूली में सख्ती न करें

आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी की मांग

अमरावती/ दि.12 – महावितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओें से वसूली में सख्ती न करे ऐसी मांग आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी व्दारा महावितरण के सहायक अभियंता से की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिला महासचिव दीपक मेटांगे व शहर अध्यक्ष प्रवीण वाकोडे के नेतृत्व में सहायक अभियंता को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि कोरोना की पार्श्वभूमि पर केंद्र व राज्य सरकार व्दारा लॉकडाउन लगा दिया गया था. अनेक लोगों का व्यापार ठप पड गया था. मजदूरो को भी मजदूरी नहीं मिल रही थी. अनेको परिवारों पर भूखे मरने की नौतबत आ गई थी. सरकार व्दारा बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की गई थी. उसके बावजूद भी महावितरण कंपनी व्दारा उपभोक्ताओं से सख्ती की वसूली की जा रही है. महावितरण सख्ती की वूसली बंद करे और बिजली का बिल माफ करे ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. अन्यथा संपूर्ण जिलेभर में आंदोलन की चेतावनी भी महावितरण कंपनी को दी गई.

Back to top button