आरपीआई आंबेडकर के अध्यक्ष पद पर सुरेश दहिकर

महासचिव पद पर वाल्मिक डोंगरे की नियुक्ति

अमरावती/दि.16 – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे ने हाल ही में विदर्भ का दौरा किया था. उनके साथ डॉ. मोहनलाल पाटिल, बालासाहब पवार व महेंद्र मुनेश्वर ने जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्ष पद पर सुरेश दहीकर व महासचिव पद पर वाल्मिक डाेंंगरे की नियुक्ति की. दोनो ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को डॉ. मनीष सिरसाट, सुखदेवराव ढोके, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुभाष गडलिंग, जिला सचिव सुबेदार प्रदीप गायकवाड, राजू गोंडाणे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button