मनपा ने दी दो दिव्यांगाेंं को मोटर ट्रायसायकल भेंट

अमरावती/ दि.16 – मनपा व्दारा 5 प्रतिशत दिव्यांग पुर्नवसन निधि से दो दिव्यांगों को मोटर ट्रायसायकल भेंट दी गई. ऑल इंडिया कौमी तंजीम दिव्याग सेल अध्यक्ष आरीफ मास्टर व्दारा किए गए प्रयासो से रजीक शाह हुसैन शाह रहमत नगर तथा नाजिया परवीन अ. रफीक नालसाहबपुरा निवासी को मोटर ट्रायसिकल भेंट दी गई. जिसमें ऑल इंडिया कौमी तंजीम के जिलाध्यक्ष अ. रफीक ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टिकर का व मनपा दिव्यांग कल्याण विभाग प्रमुख शिंदे तथा मनपा दिव्यांग समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.