विभागीय आयुक्त ने भूमाफिया मामले को लिया गंभीरता से
रफ्फु पत्रकार ने दी थी शिकायत

अमरावती/ दि.18– रफीक उर्फ रफ्फु पत्रकार ने लालखडी कब्रस्तान के पीछे 9 एकड जमीन मनपा से आरक्षित कराई थी, मगर भूमाफिया व्दारा उसका भूखंड डालकर बेचने की साजिश की जा रही थी. इस बारे में रफ्फु पत्रकार ने विभागीय आयुक्त पियुष सिंह को शिकायत दी. विभागीय आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया है. जल्द ही कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाएगा, ऐसी जानकारी रफ्फु पत्रकार ने दी.
विभागीय आयुक्त पियूष सिंह साहब ने ली लालखड़ी कब्रस्तान के पीछे की 9 एकर जमीन भूमाफिया द्वारा भूखंड डालकर बेचने की साजिश को दखल, मुस्लिम कब्रस्तान के लिए महानगर पालिका में रफ्फू पत्रकार ने आरक्षित कराई थी. हाल ही में अब्दुल रफीक महानगरपालिका आयुक्त और जिलाधिकारी को मौजा गंभीरपुर में आरक्षण क्रमांक 85 लालखड़ी कब्रस्तान से लगी हुई 9 एकड़ जगह रफ्फू पत्रकार ने माजी नगरसेवक अब्दुल रफीक ने महानगरपालिका की स्थाई समिति में मंजूर कराई थी और महानगरपालिका से शासन को पैसे भरकर मुस्लिम समाज के लिए मंजूर कराई थी, लेकिन कुछ भूमाफियाओं ने उस जगह को अतिक्रमित कर अवैध भूखंड डाले जा रहे थे. जिसकी शिकायत अब्दुल रफीक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष ने निगम आयुक्त से की थी. उसके बाद अब्दुल रफीक इसकी शिकायत लेकर सीधे विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह साहब के पास पहुंचे और पीयूष सिंह साहब ने इसपर तुरंत कारवाही कर चौकसी के आदेश दिए. जिसकी भनक लगते ही भूमाफियाओं की नींद उड़ गई है. किसी भी वक्त इन लोगो पर कारवाही हो सकती है. मुस्लिम कब्रस्तान की जगह प्लॉट बेचने की खबर से मुस्लिम समाज में हड़कंप मच गया था और किसी भी वक्त इसपर कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी. मुस्लिम समाज के और से आयुक्त साहब की प्रशंशा की जा रही है.





