झूलेलाल मंदिर में श्री दुखभंजन ज्योत साहिब प्रारंभ

40 दिनों तक रहेगी अखंड ज्योत प्रज्वलित

बडनेरा/ दि.22 – स्थानीय नवनिर्मित श्री झूलेलाल मंदिर में मंगलवार 2 फरवरी को श्री दुखभंजन ज्योत साहिब ज्योत साहिब पूरी श्रद्धा के साथ प्रज्जवलित की गई. यह ज्योत 2 अप्रैल श्री झूलेलाल जयंती तक प्रज्जवलित रहेगी.
40 दिनोें तक रोजाना इस ज्योत साहिब का दर्शन कर अपना भाग्य उज्जवल बनाए ऐसा आवाहन श्री झूलेलाल मंदिर के सेवाधारी भाविकों ने स्थानीय सिंधी समाज से किया है. इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंदू बिलदानी, धार्मिक सेल के प्रकाश खिरानी, श्याम मूलानी, शैलेंद्र मेघवानी, दीपक चेलानी, अमृतलाल पुरस्वानी, राकेश ग्वालानी, पवन ग्वालानी, दीपक पंजवानी, अमर बिलदानी आदि उपस्थित थे.

Back to top button