एसटी कामगारों की हडताल का सम्मानपूर्वक निराकरण करे
अमरावती जिला ट्रेड युनियन कौंसिल का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/ दि.28-एसटी कामगारों की हडताल पर सम्मानपूर्वक निराकरण कर राज्य के यात्रियों को तत्काल राहत देने के संबंध में अमरावती जिला ट्रेड युनियन की ओर से जिलाधिकारी द्बारा मुख्यमंत्री ठाकरे को निवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि, महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन में कर्मचारियों ने 27 अक्तूबर 2021 से हडताल शुरू की है. वेतनवृध्दि व राज्य सरकारी सेवा में शामिल कर लेने इस मांग के साथ उनकी अनेक मांग भी. हडताल अभी तक सम्मानपूर्वक समझौता होकर खत्म नहीं हुई है. अत: एसटी कामगारों की हडताल का सम्मानपूर्वक समझौता कर उन्हें राहत दी जाए. ऐसी मांग अमरावती जिला ट्रेड युनियन कौंसिल की ओर से जिलाधिकारी द्बारा मुख्यमंत्री से की गई है.





