महिला दिवस पर लाइब्रेरी रीडर्स क्लब का उद्घाटन
केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.9 – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रंथालय विभाग, वूमेंस डेवलपमेंट सेल विभाग की ओर से 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया गया. लाइब्रेरी रीडर्स क्लब का उद्घाटन मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष के रुप में वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया उपस्थित थे.
प्रमुख अतिथि के रुप में ओजस्विनी असनारे, डॉ. सुनीता धोपटे, डॉ. सोनल चांडक, डॉ. अकिब देशमुख, प्राचार्य रचना राठी, प्राचार्य दिनेश साखरे उपस्थित थे. इस समय सभी ने अपने मनोगत व्यक्त किए साथ ही डॉ. विजय भांगडिया ने कहा कि, महिलाओं एवं खासकर युवतियों को अपने जीवन में सफलता के लिये प्रामाणिकता से मेहनत कर पढाई की ओर ध्यान केंद्रीत करने की जरुरत है. जिसके चलते वे अपने माता-पिता व परिजनों का सपना पूर्ण कर पाएंगे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन बरखा चांडक और आभार प्रदर्शन श्रेजल काले ने किया. कार्यक्रम में सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.





