आंबेडकरवादी बहुजन पैंथर सेना विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष बने संजय तायडे

अमरावती/दि.16 – स्थानीय बेनोडा भीम टेकडी परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय साहबराव तायडे की हाल ही में आंबेडकरवादी बहुजन पैंथर सेना के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. आंबेडकरवादी बहुजन पैंथर सेना के संस्थापक अध्यक्ष दादासाहब खडसे ने उनकी नियुक्ति की. संजय तायडे पिछले 20 वर्षो से फुले शाहू, आंबेडकरी आंदोलन में सक्रिय है. उनके कार्य की दखल लेकर उनकी नियुक्ति विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पद पर की गई. संजय तायडे की नियुक्ति पर आंबेडकरवादी बहुजन सेना के प्रदेश संगठक प्रा. महेंद्र पाटिल, सचिन गवई, एड. नरेंद्र गजभिए, आंबेडकरवादी बहुजन पैंथर सेना के अल्पसंख्याक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शोएबोद्दीन काजी, शम्मी शाह, शेख जाबीर शेख समीर, अमीन पठान, जुबैर खान, गणेश कोहाते, प्रफुल्ल बोधनकर, प्रदीप विघ्ने ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.