पश्चिम विदर्भ में एक भी कोरोना बाधित नहीं
मंगलवार को की गई 1,059 सैम्पल की जांच

अमरावती/ दि.16 – कोरोना की तीसरी लहर अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं. पश्चिम विदर्भ में मंगलवार को 1,059 सैम्पल की जांच की गई थी जिसमें एक भी कोरोना बाधित मरीज नहीं पाया गया. अब संभाग के पांच ही जिले अनलॉक से कुछ ही दूरी पर है. पश्चिम विदर्भ में कोरोना बाधितों की संख्या दो सालोें में 3,96,285 थी. जिसमें अमरावती जिले में सर्वाधिक 1,06,551, बुलढाणा में 98,988, यवतमाल में 79,065, अकोला में 65,31, वाशिम जिले में 45,850 कोरोना बाधितों की संख्या थी. इसके अलावा उपचार के पश्चात स्वास्थ्य होने वाले नागरिकों की संख्या 3,90,152 थी.
पश्चिम विदर्भ में उपचार के दौरान मरने वालों की संख्या 5,988 थी. जिसमेें अमरावती जिले में 1,624, अकोला जिले में 1,469, यवतमाल जिले में 1,803, बुलढाणा में 688 तथा वाशिम जिले में 404 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. अमरावती संभाग में अब तक 116 ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए. जिसमें सर्वाधिक 80 मरीज यवतमाल जिले के है इसके अलावा अमरावती में 28, अकोला में 5, बुलढाणा में 3 तथा वाशिम जिले में एक भी मरीज नहीं पाया गया. एनआयवी की ओर से देरी से रिपोर्ट प्राप्त होने पर मरीज उपचार करवाकर ठीक होकर अपने घर चले जाते है ऐसा स्वास्थ्य विभाग व्दारा कहा गया.





