दुर्गा नगर में चोरी
अज्ञात चोरों ने नगद व गहनों पर किया हाथ साफ

मोर्शी/दि.17 – अज्ञात चोर ने घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर घर में प्रवेश किया और अलमारी से नगद रुपए तथा सोने के गहने चुरा लिये. यह घटना कल 16मार्च की सुबह मोर्शी के दुर्गानगर में उजागर हुई है.
डॉ.आशिष पाटील (दुर्गानगर) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे किसी काम से नागपुर गए थे. मंगलवार की रात डॉ.आशिष पाटील घर लौटे तब चोरी होने की बात समझ में आयी. तब उन्होंने मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दी. थानेदार श्रीराम लांबाडे अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पंचनामा किया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.





