राजस्व व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अनुदान दें
विधायक सुलभा खोडके की विधानसभा में मांग

मुंबई./ दि.23 – राज्य विधानमंडल साल 2022-23 के बजट अधिवेशन में अनुदान की मांग पर चर्चा करते हुए, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने शहर के बढते विस्तार को लेकर राजस्व ऊर्जा, स्वास्थ्य व अन्न तथा नागरी आपूर्ति ग्रामविकास विभाग आदि सेवाओं के लिए अनुदान की मांग की. जिप के माध्यम से जो काम किए गए उन कामों में की गई अनियमितता की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी विधानसभागृह में विधायक सुलभा खोडके ने प्रश्न काल के दौरान की.
विधायक सुलभा खोडके ने सर्वप्रथम महसूल विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में स्वतंत्र तहसील कार्यालय स्थापित किए जाने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि, शहर की जनसंख्या 10 लाख तक पहुंच चुकी है. मनपा क्षेत्र व तहसील क्षेत्र के लिए केवल एक ही तहसील कार्यालय है. जिसकी वजह से यहां राजस्व से संबंधित विविध दस्तावेज बनवाने के लिए आनेवाले नागरिकों की भीड बढ जाती है. नागरिकों को असुविधा का सामना करना पडता है जिसमें तहसील कार्यालय का विस्तार कर मनपा क्षेत्र के लिए राजस्व कार्यालय उपलब्ध करवाया जाए, जिससे जनता को न्याय मिलेे.





