पू. गोस्वामी 108 विशालकुमारजी का वचनामृत कार्यक्रम 24 से
श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.23-पू.पा.गो.108श्री अजयकुमारजी महाराजश्री (पूना-मद्रास) के लालजी पू.पा.गोस्वामी 108 श्री विशालकुमारजी के सानिध्य में गुरुवार 24 व शुक्रवार 25 मार्च की शाम 5 से 7 बजे तक तनुवित्तजा सेवा प्रकार विषय पर वचनामृत का आयोजन रायली प्लॉट स्थित श्री गोवर्धननाथजी हवेली में किया गया है.
वे 24 से 25 मार्च तक साईविहार कॉलोनी (राधे राधे दुध डेअरी, अकोली रोड साईनगर) मेें जगदीशभाई अमृतलाल राजा के निवास स्थान 3 में विराजेंगे. सभी वैष्णवों को सहपरिवार लाभ लेने की विनती श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल की ओर से की गई है. ुुपधरावणी हेतु प्रफुलभाई खिमाणी से मो. नं. 9421770722, हितेश राजकोटिया से मोे. 9422957005 एवं कपिलभाई राजा से मो. नं. 9890733405 पर संपर्क किया जा सकता है.





