व्यापारी को 10 लाख का चुना लगाने वाले बिहार में धरे गए

यवतमाल/ दि. 24 – ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नाम पर शहर के एक हार्डवेअर व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को अवधुतवाडी पुलिस ने मंगलवार की रात बिहार के कटियार जिले के आजमनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को बुधवार यवतमाल लाया गया. मो.जमील अख्तर (28), उपदेश वर्मा (24), यासीर अरफत (38) यह आरोपियों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर से 2021 के बीच आरोपियों ने यवतमाल निवासी असत जफर बॉम्बे वाला (40) को ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का झांसा देकर 10 लाख रुपए का चुना लगाया था.





