संत माँ कर्मादेवी की शोभायात्रा 28 को

सभी समाजबंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन

अमरावती/दि.26– संत कर्मा देवी उत्सव समिति, अमरावती द्बारा आयोजित 1006 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संत माँ कर्मा देवी की शोभायात्रा सोमवार, 28 मार्च की दोपहर 4 बजे बालाजी मंदिर चौक से निकाली जायेगी.
इस कार्यक्रम के उद्घाटक पूर्व राज्यमंत्री जगदीशभाउ गुप्ता प्रमुख अतिथि के रूप में सभी सहयोगी रहेंगे तथा आयोजन समिति में संतोषभाई साहू, सुनील साहू, रवि साहू, कुसूम साहू रहेंगे. इस शोभायात्रा का प्रारंभ समाज के वरिष्ठ नागरिको द्बारा पूजन कर बालाजी मंदिर चौक, ईतवारा बाजार से किया जायेगा. यह शोभायात्रा बालाजी मंदिर चौक से पटवा चौक, मसानगंज, जुनी हिन्दी स्कूल नं. 2 चौक, न्यु संदेश प्रोव्हीजन्स से बायी और मधुबन चौक, क्ष्णा भवन, चेतनदास बगीचा, रतनगंज चौक से बायी ओर बाबुलाल अस्तीन वाले के घर से बायी और, बी.एना के घर से पास से बर्मावाले, छत्रसाल उद्यान, संदीप किराणा, मामा जलेबी वाले से ईतवारा बाजार बालाजी मंदिर चौक तक शोभायात्रा का समापन किया जायेगा. इसके बाद महाआरती व खिचडी प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

Back to top button