शिवाजी शिक्षा संस्था की अंतिम आमसभा में विकास पर जोर
सत्यशोधन समिति की रिपोर्ट को मान्यता

अमरावती/दि.28 – कोरोना काल में भी शिवाजी शिक्षा संस्था के वर्तमान कार्यकारिणी में संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के नेतृत्व में शैक्षणिक, आर्थिक तथा वैद्यकीय महाविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम कर दिखाया है, ऐसी जानकारी श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के रविवार को हुए 144 वीं आमसभा में सदन पटल पर रखी गई. जिसपर संस्था के आजीव सदस्यों ने समाधान व्यक्त किया. आगामी सितंबर महिने में संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिससे रविवार को हुई आमसभा वर्तमान कार्यकारिणी की अंतिम आमसभा थी. जिससे इस आमसभा को विशेष महत्व प्राप्त्ा था.
मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में आयोजित आमसभा में अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने सभी प्रमुख कार्यों का जायजा लिया. अभी ओर महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कराने है, भाऊसाहब का सपना पूर्ण करने के लिए फिर एक बार अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मेैदान में उतरने का ऐलान भी हर्षवर्धन देशमुख ने आमसभा में किया. सभी सदस्यों ने भी इस घोषणा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे, डॉ.रामचंद्र शेलके, एड.गजानन फुंडकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, केशवराव मेटकर, सचिव शेषराव खाडे, स्वीकृत सदस्य डॉ.महेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, डॉ.पी.एस.वायाल, डॉ.अमोल महल्ले आदि सभा में उपस्थित थे. विगत पांच वर्षों में संस्था के आजीव सदस्यों से जो प्रतिसाद मिला उसका सचिव शेषराव खाडे ने आभार व्यक्त किया. संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी बेहद कार्यक्षम रहने से संस्था का विकास तेजी से बढने का विश्वा भी कई सदस्यों ने व्यक्त किया.





