लैब अटेंडन्स ने कुए में लगाई छलांग
विद्याभारती महाविद्यालय के कुए की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१० – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के विद्याभारती महाविद्यालय प्रांगण स्थित कुए में इसी महाविद्यालय के लैब अटेंडन्स ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आज सुबह ९.३० बजे उजागर हुई. अविनाश नालोडे (५२, नमुना गली) यह कुए में कुदकर आत्महत्या करने वाले लैब अटेंडन्स का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार अविनाश नालोडे पिछले २० वर्षों से विद्याभारती महाविद्यालय में लैब अटेंडन्स के रुप में कार्यरत थे. पिछले कुछ माह पूर्व सडक हादसे में उनके पैर खराब हो गए थे तब से वे विकलांग की तरह वॉकर के सहारे चला करते थे. वे ऑटो के भरोसे ड्युटी पर महाविद्यालय आते थे. आज सुबह महाविद्यालय जाने का कहकर घर से निकले मगर रोज की तकलीफ से परेशान होकर उन्होंने कुए में कुदकर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस की टीम ने दमकल विभाग की सहायता से लाश कुए से बाहर निकाली और घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. आत्महत्या करने का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. महाविद्यालय में मृतक अविनाश नालोडे को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई.





